अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव हर वर्ष दिसंबर माह में कुरुक्षेत्र में धूम-धाम से मनाया जाता है । यह उत्सव एशिया के सबसे बड़े सरोवर “ब्रह्मसरोवर” के तट पर मनाया जाता है जिसमे देश-विदेश से लाखों पर्यटक इस मेले में घूमने आते हैं। मेले में आर्ट एंड क्राफ्ट, शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीक, आदि की प्रदर्शनी विभिन्न संस्थाओं दुआरा लगाई जाती है।
मोबाइल साइंस लैबोरेटरी – सर्कस ऑफ साइंस – विज्ञान का जंतर मंतर की तरफ से इस मेले में 15 दिन के लिए विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें वैज्ञानिक उपकरणों के माध्यम से लोगों में विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने का कार्य किया गया।
इसी दौरान टेलिस्कोप के माध्यम से लोगों को चंद्रमा भी दिखाया गया। नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर की स्टाल पर 700/60 mm का टेलिस्कोप स्थापित किया गया जिसे चंद्रमा की सतह पर फोकस किया गया। इस दृश्य को देखेने के लिए सैंकड़ो लोग लाइन में लगे रहे।