सोसाइटी फ़ॉर प्रोमोशन ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन इंडिया और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के सौजन्य से मोबाइल विज्ञान प्रयोगशाला 2016 से अब तक करनाल, कुरुक्षेत्र और नूह जिले के 400 से अधिक गांव में जा चुकी है और 65000 से अधिक स्कूल विद्यार्थी लैब में मौजूद रसायन, भौतिकी, गणित एवम जीव विज्ञान से समन्धित उपकरणों से प्रयोग कर चुके हैं। इसके साथ 100 से अधिक गांव में जागरूकता कार्यक्रम किये जा चुके हैं।
राष्टीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद के सौजन्य से विज्ञान का जंतर-मंतर अगले दो वर्ष तक हरियाणा के यमुनानगर एवम नूह जिलों में जन समाज और स्कूली छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण बढ़ाने का काम करेगी।
यमुनानगर के जिला उपायुक्त आई.ए.एस. श्री मुकुल कुमार के आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती नमिता कौशिक एवम जिला विज्ञान विशेषज्ञ श्री विशाल सिंघल से विचारमर्ष उपरांत लैबोरेटरी पहले चरण में रादौर ब्लॉक के 6 स्कूलों में जाएगी।
- जनवरी 21, 2021: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जठलाना
- जनवरी 22, 2021: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चमरोरी
- जनवरी 23, 2021: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अलाहर
- जनवरी 28, 2021: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रादौर
- जनवरी 29, 2021: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अटावा
- जनवरी 30, 2021: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टोपरा कलां