सोसाइटी फ़ॉर प्रोमोशन ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन इंडिया की विज्ञान का जंतर मंतर आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव सम्भालखी, शाहाबाद में पहुंची जहां नोवी एवम दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को भौतिकी, रसायन एवम गणित के बहुत से प्रयोग करके दिखाए गए। रसायन विज्ञान में प्राकृतिक तरीके से अमल और क्षार को पहचानना, विस्थापन, ऑक्सीकरण, अपघटन आदि अभिक्रियाएं विद्यार्थियों ने स्वयं करके देखी। इसके अलावा भौतिकी में भी बच्चों ने ध्वनि, बल, दाब, नेव्तोन के नियम आदि प्रयोग किये।