Circus of Science in Summer Schools – 2019

सोसाइटी फ़ॉर प्रोमोशन ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन इंडिया के अंतर्गत वर्ष 2009 से हर साल गर्मियों के अवकाश में लगने वाले विज्ञान एवम गणित के समर स्कूल इस साल हरियाणा के 11 जिलों में लगाये गए। हरियाणा के पूर्व मुख्य सचिव, आई.ए.एस श्री धर्मवीर के निर्देशन में सन 2009 से समर स्कूलों का आयोजन होता आया है जिसमे विज्ञान एवम गणित के विषयों को पढ़ाया जाता है। देश के सर्वोच्च शिक्षण संस्थानों एवम प्रख्यात विश्विद्यालयों से प्रतिभाशाली छात्र एवम छात्राओं का इन समर स्कूलों में पढ़ाने के लिए आना इस प्रोजेक्ट को विशेष बनाता है। सन 2009 से अब तक ऐसे 55 समर स्कूल लगाए जा चुके हैं जिनमे सरकारी स्कूलों के कक्षा 9वी से 12वी तक के छात्र लाभान्वित होते हैं।

प्रेरणा – 2019:

सोसाइटी के अंतर्गत इस साल 1-24 जून तक कुल 15 समर स्कूल लगाए गए जिनमे से 13 हरियाणा में, 1 पंजाब के मोड़-मंडी एवम 1 सुंदरनगर, हिमाचल प्रदेश में लगाया गया। हरियाणा में 11 समर स्कूल शिक्षा विभाग की सहायता से लगाये गए जिनमे पंचकूला, अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, कैथल, जींद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल एवम मेवात शामिल हैं।

समर स्कूल 2019 की अधिक जानकारी यहाँ देखें – Click here

विज्ञान का जंतर-मंतर:

सोसाइटी के ही अंतर्गत, विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी विभाग, केंद्र सरकार के सौजन्य से चल रही मोबाइल साइंस लैब, विज्ञान का जंतर-मंतर भी 11 जिलों में आयोजित समर स्कूलों में पहुँची और हर स्कूल में एक-दिवसीय प्रयोगशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विज्ञान एवम गणित के कठिन विषयों को प्रयोगों के माध्यम से समझा।

मोबाइल साइंस लैब का गर्मियों के सफर जून 4 से कुरुक्षेत्र के समर स्कूल से आरंभ होते हुए करनाल, यमुनानगर, पंचकूला, अम्बाला, कैथल, जींद, गुरुग्राम, पलवल एवम मेवात से होता हुआ फरीदाबाद में सम्पन्न हुआ। इस दौरान लगभग 1000 से ज्यादा छात्रों ने लैब में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के रासायनिक, भौतिकी, जीवविज्ञान एवम गणित के प्रयोग किये।

0
Summer Schools in Haryana, Punjab & Himachal Pradesh
0
Mobile Science Lab Visited Summer Schools
0
Students Interacted